¡Sorpréndeme!

Nag Panchami Puja Vidhi: नाग पंचमी पर घर में ऐसे करें पूजा | Boldsky

2018-08-14 120 Dailymotion

Find out here Nag Panchami Puja Vidhi. Nag Panchami is important festival of Hindus, which is dedicated to snake worship. Nag Panchami is celebrated on the fifth day of the moonlit fortnight in the month of Shravan. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi talking about Nag Panchami Puja Vidhi.

नागपंचमी, सर्पों के पूजन का पर्व होता है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 15 अगस्त 2018 को माने जायेगा. सर्पों को भगवान शंकर का गहना माना जाता है और कहा जाता है कि सर्पों की पूजा से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल देते हैं. आइये जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से की इस विशेष दिन घर पर किस प्रकार पूजा अर्चना करके आप नाग देवता को प्रसन्न कर सकते हैं.